रिपोर्ट/रीमा नेगी
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) सचिव संस्कृत शिक्षा, जनगणना विभाग एवं उत्तराखण्ड शासन एवं सचिव व आयुक्त राजस्व परिषद चन्द्रेश कुमार ने जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के साथ पौड़ी विकासखंड के गडोली में निर्माणाधीन हण्टर हाउस का भौतिक निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति और गुणवत्ता अवलोकन किया।
उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के साथ निर्धारित एग्रीमेंट व डी0पी0आर0 के अनुरूप निर्माण कार्य को समय से पूर्ण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि हंटर हाउस में वाइल्ड लाइफ से जुड़े चित्र व कास्ट कला से बनाई गई चीजें संजो कर रखी जाए जिससे यहां आने वाले पर्यटक जंगली जानवरों से जुड़े रोमांच व समृद्ध पहाड़ी लोक कला को नजदीक से जान सके।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, अधिशासी अभियंता सिंचाई संजय शर्मा, तहसीलदार पौड़ी यसवीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।