*एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में “ऑपरेशन मर्यादा” को लेकर पौड़ी पुलिस है लगातार एक्शन मोड़ में*

0
103

रिपोर्ट/रीमा नेगी

मर्यादा भंग कर हुड़दंग करने वाले 15 व्यक्तियों के विरुद्ध पर पौड़ी पुलिस का कड़ा प्रहार।

पौड़ी/दुगड्डा(पहाड़ ख़बरसार) पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड के आदेशों के क्रम में एवं वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के तीर्थस्थलों पर मर्यादा व पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने हेतु “ऑपरेशन मर्यादा” अभियान के अंतर्गत तीर्थस्थलों एवं गंगा किनारे मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग, अमर्यादित आचरण करने वालों व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है|

 इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के तीर्थस्थलों पर मर्यादा तथा पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने हेतु श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन मर्यादा” अभियान के अंतर्गत तीर्थस्थलों एवं गंगा किनारे मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग, अमर्यादित आचरण करने वालों व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है|

जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार की चौकी दुगड्डा क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक 04.06.2023 को खोह नदी व लंगूर गाड़ (नदी) के किनारे नशे का सेवन कर हुड़दंग करने वाले 15 व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार उत्तराखण्ड़ पुलिस अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाही कर ₹4000 रु0 का जुर्माना करते हुये सभी को मर्यादा में रहने की हिदायत दी गयी। अब तक “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत जनपद में 1159 व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा चुकी है। “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत कार्यवाही जारी रहेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here