एसएसपी श्वेता चौबे ने किए कई उपनिरीक्षक एवं अपर उपनिरीक्षकों के तबादले,मुकेश गैरोला को मिली चौकी पाटीसैंण कमान

0
341

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने जनपद के निम्नलिखित उप निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों नागरिक पुलिस के चार्ज प्रभार में फेर बदल करते हुये उनके नाम के सम्मुख स्थानों में स्थानान्तरित किये गये।

  1. उ0नि0 श्री मुकेश गैरोला- पी0आर0ओ0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पाटीसैंण, कोतवाली पौड़ी।
  2. उ0नि0 श्री रियाज अहमद- वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली लैंसडाउन से कोतवाली श्रीनगर।
  3. उ0नि0 श्री मुकेश भट्ट- प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गुमखाल कोतवाली लैन्सडाउन से वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली लैन्सडाउन।
  4. उ0नि0 श्री वेद प्रकाश- कोतवाली श्रीनगर से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गुमखाल कोतवाली लैन्सडाउन।
  5. उ0नि0 श्री किशन दत्त शर्मा- प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पाटीसैंण कोतवाली पौड़ी से कोतवाली कोटद्वार।
  6. अपर उ0नि0 श्री कृपाल सिंह- प्रभारी चौकी रथुवाढ़ाब, थाना रिखणीखाल से पी0आर0ओ0,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी।
  7. अपर उ0नि0 श्री विनोद लाल- थाना लक्ष्मणझूला से कोतवाली श्रीनगर।
  8. अपर उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह- थाना लक्ष्मणझूला से कोतवाली श्रीनगर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here