कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया पाबौ ब्लॉक की विभिन्न गांव में जनसंपर्क,कहां केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ बना रही भाजपा की सरकार

0
147

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/पाबौ(पहाड़ खबरसार) पाबौ ब्लॉक में भाजपा की विजय संकल्प रैली में प्रदेश के कैविनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने क्षेत्रीय जनता से गढ़वाल लोक सभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए वोट मांगे। मंत्री ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जनपद पौड़ी की श्रीनगर विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कैविनेट मंत्री का फूल मालाओं के साथ स्वागत भी किया।


रविवार को कैविनेट मंत्री कार द्वारा श्रीनगर से सीधे सरणा,भट्टीगाव, पोखरी गाँव ,खतगेंड,बिसल्ट वाहन के माध्यम से सिमखेत गांव पहुंचे, इस दौरान पाबौ बाजार में जाते हुए मंत्री ने जनता का अभिवादन भी स्वीकार करते हुए लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। मंत्री ने कहा कि देश के पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में देश का गौरव बड़ा गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल के लिए उत्तराखंड की पांचों सीट पर प्रचंड जीत का आह्वान किया। कहा पीएम मोदी के आने वाला समय
भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी में पहाड़ की जनता की सेवा के लिए संसद में पैरवी करेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व आमजन के लिए विकास कार्य कर रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने का काम करेंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से आर्शीवाद एवं समर्थन मांगा है। कार्यक्रम में भाजपा की जिलाध्यक्ष सुषमा रावत,पाबौ मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र भण्डारी, जिला प्रभारी नरेन्द्र टम्टा,नरेन्द्र सिंह रावत, विमल सिंह,प्रमुख रजनी रावत,आशुतोष पोखरियाल,संजय नौटियाल,जगमोहन सिंह,जयप्रकाश रौथाण,धनवीर सिंह,दिनेश रावत,हरेन्द्र कोहली, भरत रावत,अमित रावत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here