चिकन शॉप की आड़ में अवैध शराब का व्यापार करने वाले व्यक्ति को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
280

चिकन शॉप की आड़ में अवैध शराब का व्यापार करने वाले व्यक्ति को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/कोटद्वार(पहाड़ ख़बरसार)
लगभग 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 शराब तस्कर पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम, बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने, अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में दिनाँक 30.04.2023 को श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक पौड़ी व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग में अभियुक्त विपिन कुमार को 42 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ उसके चिकन शॉप ल्वाली बाजार से एवं अभियुक्त नरेन्द्र सिंह को 15 बोतल (60 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बेलाडाट चौराहा, घराट मन्दिर कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में जनपद की कोतवाली कोटद्वार व पौड़ी में अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।

नाम पता अभियुक्त:-

  1. विपिन कुमार (उम्र-25 वर्ष) पुत्र पुरूषोत्तम, निवासी- ग्राम-तमलाग पट्टी गगवाडस्यूं,जनपद पौडी।
  2. नरेन्द्र सिंह (उम्र- 42 वर्ष) पुत्र भारत सिंह, निवासी-लालपुर थाना-कोटद्वार, जनपद पौड़ी।

पंजीकृत अभियोगः-

  1. मु0अ0स0-17/2023, धारा-60 आबकारी अधिनियम ।
  2. मु0अ0स0-88/23, धारा-60 आबकारी अधिनियम ।

बरामद माल:-
42 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, (66 पव्वे, 4 हाफ, 01 बोतल सोलमेट एंव 44 पव्वे, 20 हाफ, 02 बोतल मैकडाउल)
15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, (60 पव्वे 8PM SPECIAL INDIAN GRIN WHISKY)

पुलिस टीमः-

  1. उ0नि0 हेमकान्त सेमवाल
  2. अ0उ0नि0 बचन सिह राणा
  3. हे0का0 235 ना0पु0 दिनेश नेगी
  4. हे0का0 224 मनोज ना0पु0 कुमार
  5. आरक्षी 363 ना0पु0 सुरेश शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here