चोपड़ियो ने जीआईसी कठुली को दी 2-0 से मात,दूसरे दौर में किया प्रवेश

0
172

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)पाबौ के खूंडेश्वर मैदान में चल रहे स्व: प्रताप सिंह नेगी व स्व: रोहित नेगी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार का दिन चोपड़ियो की टीम के नाम रहा। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मनोज रावत,जगमोहन सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी वीरेंद्र सिंह नेगी व राधाबल्लभ रतूड़ी द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने खिलाड़ियों से भेंट की,जिसके उपरांत मैच प्रारंभ हुआ। मैच में चोपड़ियो व जीआईसी कठुली के बीच काटे की टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नही कर पाई।
जबकि दूसरे हाफ में चोपड़ियो की टीम ने जीआईसी कठुली की टीम पर 2 गोल कर मैच में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया । दोनों ही टीमों के बीच मैच बहुत कांटे का रहा। जिसमें अंतिम समय में चोपड़ियो की टीम ने विजय हासिल। खेल समिति के अध्यक्ष कर्मवीर भंडारी ने बताया कि रविवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सिरोली-सीखू के बीच खेला जाएगा तो दूसरा मैच कंडोलिया क्लब व कुलमोरी के बीच खेला जाएगा । इस दौरान विवेक नेगी,रविकांत पंत,परमेंद्र चौहान, आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here