रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) जंतर मंतर पर बैठे हमारे पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए युवा कांग्रेस पौड़ी के साथियों ने कैंडिल मार्च किया,जिसमे जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह द्वारा कहा गया कि वे महिला पहलवान जिन्होंने इस देश को गर्वान्वित होने का मौका दिया,जिनके मेडल जीतने पर हमारी छाती गर्व से फूल जाती है,लेकिन आज भाजपा के नेता बृजभूषण जिस पर उनके यौन शोषण के आरोप लग रहे है ,ऐसे में हमारे प्रधानमंत्री जी की छाती शर्म से सिकुड़ जानी है,उनके होते हुए उनको इंसाफ़ नही मिल रहा है, उल्टा उन पर बल प्रयोग किया जा रहा है न्याय मांगने के लिए वे आज खुले आसमान के नीचे आंदोलन कर रहे है,रो रहे है बिलक रहे है,शायद ही देश मे पहले ऐसा हुआ होगा की अपने देश का परचम पूरे विश्व मे फैलाने वाले खिलाड़ियों के साथ सरकार न्याय नही कर रही है और बृजभूषण बचाने का काम कर रही है और खिलाड़ियों के साथ अन्याय करने वाला बृजभूषण एस ओ आराम की जिंदगी बसर कर रहा है,और उसे अभी तक बर्खास्त नही किया गया है ऐसे में अगर शीघ्र ही उन पर कार्यवाही नही की जाती है तो युवा कांग्रेस सड़को पर उतर्क उग्र आंदोलन करेगी और खिलाड़ियों को न्याय दिलाने का हर सम्भव प्रयास करेगी कार्यक्रम में ,जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह,विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस संजना गुजराल,छात्रसंघ सचिव मुकुल पंवार,अनु अध्यक्ष श्रीकांत, नगर अध्यक्ष भरत सिंह,गोपाल नेगी,अमन कुमार,पारस रावत,मनीष रेवाड़ी,सोनू,आमिर,शुभम आदि लोग मौजूद रहे