ब्यूरो रिपोर्ट(पहाड़ ख़बरसार)
पौड़ी/श्रीनगर(पहाड़ ख़बरसार) आज करीब 12:20 बजे में पुलिस कंट्रोल रूम पौड़ी 112 के द्वारा थाने को सूचना प्राप्त हुई की नैथाना पुल पर से अलकनंदा नदी में एक महिला ने कूद मार दी है जिस पर तत्काल मौके पर चीता पुलिस और स्थानीय एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहाँ पर तत्काल ही महिला को नदी से सुरक्षित निकाला गया और गोल्डन हावर के अंदर महिला को संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में दाखिल कर दिया गया। जहा पर महिला उपचाराधीन रही। संयुक्त अस्पताल में डाक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार देने के तत्पश्चात महिला को रेफर करके श्रीकोट बेस अस्पताल श्रीनगर में दाखिल किया गया है जहां पर महिला का उपचार चल रहा है महिला के परिवार जनों को सूचना कर दी गई है परिवार जन मौके पर पहुंच रहे हैं। महिला के विषय में जानकारी करने पर मालूम हुआ है की उक्त महिला घुड़दौडी इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी में असिस्टेंट प्रोफेसर की पद पर तैनात है तथा घटना के संबंध में प्रथम दृष्टया जांच करने पर परिवार जनों से बात करने पर पता चला है की महिला की कुछ समय पहले 3 महीने की बच्ची की मृत्यु हो गई थी जिस कारण से महिला डिप्रेशन में चल रही थी जिस बात से परेशान होकर महिला के द्वारा ऐसा आत्मघाती कदम उठाया गया है ।
बेस अस्पताल श्रीकोट में उपचार कर रही डॉक्टरों की टीम के द्वारा बताया गया है की महिला खतरे से बाहर है और उनके लंगस में कुछ पानी है जिसको निकालने की प्रक्रिया चल रही है। उक्त रेस्क्यू में गुड सेमेटेरियन नागरिक के रूप में शौकत आलम निवासी भक्तियाना श्रीनगर के द्वारा अपना अहम योगदान दिया गया है तथा कोतवाली श्रीनगर से एसएसआई संतोष पैथवाल, एसआई रणवीर रमोला ,हेड का0 संदीप चौहान जितेंद्र तथा एसडीआरएफ से मंजरी नेगी शामिल रही है