रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)आज डॉ भीमराम अम्बेडकर जी की जयंती पर युवा कांग्रेस पौड़ी के द्वारा कोटद्वार रोड़ स्थित अम्बेडकर हॉस्टल में गोष्ठी आयोजित की गई व देश के प्रधानमंत्री जी को पोस्ट कार्ड भेजे गए जिसमें प्रधानमंत्री जी से सवाल किए गए
- क्या लोकतंत्र में किसी को बोलने का अधिकार नही है,
- अडानी जी के साथ आपका क्या सम्बद्ध है
3.आखिर बिना आपकी सह अडानी जी कैसे विश्व के दूसरे नंबर के अमीर आदमी बन गए?
जिसमे जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह ने कहा कि आज देश के संविधान निर्माता जी के जयंती पर उनको याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा बनाया गया संविधान आज खतरे में है ,और माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारक लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है जो मौलिक अधिकार हमारे संविधान में बाबा साहब के द्वारा हमे दिये गए सरकार के द्वारा आज उनका अतिक्रमण किया जा रहा एनएसयूआई के छत्रसंघ सचिव मुकुल और अंकित सुंदरियाल जी के द्वारा कहा गया कि आज देश के सब युवाओं को जरूरत है कि लोकतंत्र को बचाने में अपनी सहभागिता निभाए ,देस में आज जिस प्रकार से पिछड़ा कुचके लोंगो की आवाज को दवाने की कोशिश की जा रही उसके खिलाफ मुखर होकर आवाज बुलन्द करे कार्यक्रम में अमन सिंह,आशीष नेगी ,हिमान्शु सिंह,रितिक,सतेंद्र सिंह, करण कुमार,सूर्यकांत,कृष्ण कुमार, अमन,भूपेंद्र,जितेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।