तीर्थस्थलों व गंगा घाटों पर हरियाणा एवं झारखण्ड के युवकों को शराब पीकर हुड़दंग करना पड़ा भारी,पुलिस ने किया चालन

0
68

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/लक्ष्मण झूला(पहाड़ ख़बरसार)
मिशन मर्यादा के तहत पौड़ी पुलिस ने हुड़दंग कर रहे 07 युवकों के विरूद्ध की कड़ी कार्यवाही।

श्रीमान *पुलिस महानिदेशक महोदय* उत्तराखण्ड के आदेशों के क्रम में एवं *वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा* के दृष्टिगत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के तीर्थस्थलों पर मर्यादा तथा *पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता* बनाये रखने हेतु *मिशन मर्यादा* अभियान के अंतर्गत *तीर्थस्थलों एवं गंगा किनारे मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग, अमर्यादित आचरण* करने वालों व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में कार्यवाही करते हुए जनपद की थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा *गंगा घाटों पर मिशन मर्यादा* का उल्लंघन करने पर *07 व्यक्तियों के विरुद्ध* नियमानुसार चालानी कार्यवाही की गयी। जनपद में उक्त अभियान के तहत कार्यवाही जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here