नवसृजित थाना क्षेत्र यमकेश्वर में पौड़ी पुलिस द्वारा शिक्षण संस्थानों में जाकर स्कूली छात्राओं को किया जा रहा लगातार जागरूक

0
106

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों, साईबर अपराधों, ड्रग्स से बचाव आदि की जानकारी देकर जागरूकत करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्गत निर्देशों के क्रम में आज दिनाँक 28.04.2023 को नवसृजित थाना यमकेश्वर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज भृगुखाल में जाकर छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप की सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये छात्राओं को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों आदि के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही छात्राओं एवं स्कूल स्टॉफ को किसी भी अपराध एवं पुलिस सहायता हेतु यमकेश्वर थाना स्टॉफ, डायल-112 एवं जनपद के मुख्य-मुख्य मोबाईल नम्बर दिये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here