नाबालिग का पीछा कर गलत हरकत करने वाले अभियुक्तों को पौड़ी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये पहुँचाया कैदखाने

0
272

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/कोटद्वार(पहाड़ ख़बरसार)8 मई को स्थानीय निवासी कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि गुरूमीत एवं उसके साथी ने उनकी नाबालिग बच्ची का पीछा कर गलत हरकत करते हुये उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-99/2023, धारा-376 (डी)/354 (डी)/504 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट बनाम गुरूमीत आदि पंजीकृत किया गया।

  मामले की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियोग का सफल निस्तारण करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के लिये आदेशित किया गया। निर्गत आदेशों के क्रम में श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री विभव सैनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण, श्री मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठन किया गया। गठित टीम द्वारा ठोस सार्थक प्रयास कर सुरागरसी-पतारसी आदि के माध्यम से अभियुक्त गुरूमीत एवं सईद अहमद को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों का नाम पताः-

  1. गुरूमीत सिंह (उम्र-23 वर्ष) पुत्र ओंमकार सिंह, निवासी कौडिया, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
  2. सईद अहमद (उम्र-25 वर्ष) पुत्र रहीश अहमद, निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।

पुलिस टीमः-

  1. महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी
  2. मुख्य आरक्षी चरण सिंह
  3. मुख्य आरक्षी करण यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here