रिपोर्ट-मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)मंडल मुख्यालय पौड़ी को निकाय चुनाव से पहले ई-ऑटो की सौगात मिलने जा रही है जिसके लिए ट्रायल भी पौड़ी की सड़कों में चल रहा है अब अंतिम ट्रायल के बाद ई- ऑटो पौड़ी की सड़कों में दौड़ते हुए नजर आएंगे आज जिला मुख्यालय पौड़ी में ई-ऑटो का ट्रायल किया गया,ई- ऑटो ट्रायल के लिए तीन सदस्यों का दल चयनित किया गया था
जिसमें नया तहसीलदार, कोतवाल पौड़ी और परिवहन अधिकारी ट्रायल में मौजूद रहे। इस दौरान पौड़ी बस स्टेशन से ई- ऑटो एजेंसी चौक, नया बस अड्डा, कंडोलिया मंदिर होते हुए आरटीओ ऑफिस के रास्ते नीचे उतारा। नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि जिस तरह से ही पौड़ी में ई ऑटो दौड़ रहा है जिसको देखकर उन्हें पूरी उम्मीद है कि इसका ट्रायल भी मानकों के अनुसार सफल रहेगा। तो आने वाले कुछ समय में चुनिंदा मार्गो में ही ई- ऑटो को चलाया जाएगा। जिससे आवाजाही के लिए आमजन को सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। वहीं परिवहन अधिकारी आनंद वर्धन ने बताया कि जिस तरह से ई ऑटो चढ़ाई में भी आसानी से चल रहा था इससे प्रतीत होता है कि पौड़ी में इसका संचालन कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आने वाली एक दो दिनों में और मानकों में ई-ऑटो का ट्रॉयल लिया जाएगा। जिसके बाद मंडल मुख्यालय पौड़ी की सड़कों में ई ऑटो को चलाने का परमिट जारी करने का फैसला लिया जाएगा।