रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ//पाबौ विकासखंड के धारकोट में आयोजित “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार पौड़ी ने की। इस कार्यक्रम के दौरान, जनसामान्य ने अपनी समस्याएं साझा की, जिन्हें संबंधित विभाग के कर्मचारियों द्वारा समाधान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवरों के आतंक के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया। इस दौरान ग्रामीण महिला कविता देवी ने कहा कि उनके द्वारा लगातार अपने गांव के खेतों को चलता किया जा रहा है। मगर जंगली जानवर को आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि जंगली जानवर गांव में कुछ होने नहीं देते, इसके साथ ही ग्रामीणों ने गांव के मार्ग को दुरुस्त करने की मांग भी कार्यक्रम के दौरान राखी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ग्रामीणों को द्वारा इस दौरान नहीं रखी, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाएं क्षेत्र में बेहतर है इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी गांव से कुछ दूरी पर है जिसका लाभ ग्रामीण उठाते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण द्वारा जंगली जानवरों के आतंक व सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की मांग इस दौरान उनके समक्ष रखी गई है उन्होंने बताया कि उनके द्वारा संबंधित विभाग को इस संबंध में अवगत कराते भी जल्द कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया जाएगा।
इस दौरान डॉ पंकज रविंद्र डोगरा आदि अन्य विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।