रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ//पाबौ ब्लॉक की पोखरी गांव में इन दोनों एक अज्ञात व्यक्ति की दहशत लगातार देखने को मिल रही है यह अज्ञात व्यक्ति बीते कुछ दिनों से रात्रि के समय रोज टेक्सी गाड़ी बुक करवाके गांव के पास पहुंचता है। और गांव से कुछ जरूरी दस्तावेज लाने के बहाने ड्राइवर को चकमा देकर फरार हो जा रहा है। बीती रात भी इस अज्ञात व्यक्ति द्वारा थैलीसेंण से गाड़ी बुक करवाई गई, इस बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा ड्राइवर को अपना गांव पोखरी बताकर वहां से कुछ जरूरी दस्तावेज लाने का बहाना किया गया। जिसके बाद ड्राइवर व्यक्ति को लेकर पोखरी गांव पहुंचा। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा ड्राइवर को गाड़ी बैक करने को कहा गया, इस बीच अज्ञात व्यक्ति रात के अंधेरे में ओझल हो गया। इस दौरान गांव के ग्रामीण लोगो ने ड्राइवर व उसके साथी को पकड़कर पुलिस के हाथों सौंप दिया ।हालांकि पुलिस द्वारा जब जांच की गई तो ड्राइवर की बात सत्य प्रतीत हुई। मगर उस अज्ञात व्यक्ति का पुलिस को भी कुछ पता नहीं चल पाया। ग्रामीण अरुण पोखरियाल व पूनम पोखरियाल का कहना है कि यह अज्ञात व्यक्ति बीते तीन दिनों से लगातार रात्रि के समय गांव आता है। और टैक्सी ड्राइवर को अपने जरूरी दस्तावेज गांव से लाने का बहाना कर अंधेरी में ओझल हो जा रहा है उन्होंने बताया इस कारण ग्रामीणों द्वारा ड्राइवर और उसके साथी को पकड़ कर पुलिस के हाथ सोपा गया ,मगर पुलिस द्वारा जब जांच में पाया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ड्राइवर को भी झांसी पर लेकर बेवकूफ बनाया गया है। अब पुलिस इस पूरे मामले में अज्ञात व्यक्ति की तलाश में जुड़ गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि के समय गांव में गस्त लगाने की भी मांग की है
चौकी प्रभारी पाबौ नवीन प्रोहित ने दावा है कि 48 घंटों के भीतर पुलिस उसे अज्ञात व्यक्ति को दबोच लेगी। जिससे गांव में उत्पन्न हुए भय के माहौल को समाप्त किया जा सकेगा।