रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)पौड़ी जनपद के पाबौ चौकी क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात दो अलग अलग जगहों पर चोरी की घटना को अंज़ाम दिया है। जिसकी छानबीन पाबौ पुलिस जुट गई है।
आपको बता दें कि विगत एक दिन पहले पाबौ चौकी क्षेत्र के जितोली पेट्रोल पंप व पाबौ चोपडियूं के मुख्य बाजार में चोरों ने कैश समेत एक एलसीडी टीवी पर अपना हाथ साफ कर दिया है। जिस संबंध में पुलिस द्वारा दोनों घटनाओं में मामला पंजीकृत किया जा चुका है।
मामले के खुलासे हेतु पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पवांर एंव उनकी टीम द्वारा लगातार कई स्थानों पर दबिश एंव सर्विलांस एवं सीसीटीवी की मदद से भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पवार ने बताया कि शीघ्र मामले का खुलासा किया जायेगा और अभियुक्तों को जेल भेज दिया जायेगा।