रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ//आपने अक्सर देखा होगा कि शिक्षक,जिलास्तरीय अधिकारी,जिला अधिकारी या बड़े अधिकारियों का जब इनका ट्रांसफर होता है तो ग्रामीण बड़े हर्ष उल्लास के साथ उन्हें विदाई देते हैं लेकिन शुक्रवार को पाबौ चौकी में तैनात एक पुलिस का सिपाही जब लगभग 5 वर्ष चौकी में सेवा देने के बाद कोटद्वार ट्रांसफर हुए तो ग्रामीणों ने भीगी पलकों के साथ पुलिस सिपाही को विदाई दी। उत्तराखंड को इसीलिए देवभूमि कहा जाता है क्योंकि यहाँ के रास्ते भले ही पहाड़ टेढ़े-मेढ़े हो, लेकिन यहां के लोग बड़े ही सीधे व सरल होते हैं।
पाबौ चौकी में लगभग 5 वर्ष सेवाएं देने वाले पुलिस का0 रविंद्र भट्ट का पाबौ चौकी से जैसे ही स्थानांतरण कोटद्वार होने की सूचना ग्रामीणों को मिली ग्रामीण रविंद्र भट्ट को विदाई देने के लिए मुख्य बाजार पाबौ पहुंच गए। इस दौरान पाबौ के समस्त व्यापार संघ व क्षेत्रीय जनता ने उन्हें भव्य विदाई दी। इस दौरान सभी की आंखें भीग गई। पुलिस कांस्टेबल रविंद्र भट्ट यह दृश्य को देखकर यकीन नहीं कर पा रहे थे की क्षेत्रीय ग्रामीण और व्यापारी उन्हें इतना प्यार और सम्मान के साथ विदाई दे रहे थे। इस दौरान व्यापार मंडल के सदस्य टैक्सी यूनियन के सदस्य व ग्रामीण लोग मौजूद रहे।