रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)पाबौ की खूंडेश्वर मैदान में चल रहे स्व: प्रताप सिंह व स्व: रोहित सिंह नेगी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में टिहरी व चोपड़ियो फुटबॉल क्लब ने अपनी जगह बना ली है । पहले सेमीफाइनल में टिहरी ने बीपीएड पैठाणी को एक तरफा मुकाबले में 2-0 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की, तो वही दूसरे सेमीफाइनल में चोपड़ियो फुटबॉल क्लब ने रोमांचक मुकाबले में कंडोलिया ट्रेनिस को 2-1 से हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। इससे पूर्व खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राठ महाविद्यालय पैठाणी के प्राचार्य जितेंद्र सिंह ने किया। पाबौ खेल समिति के अध्यक्ष कर्मवीर भंडारी ने बताया की शनिवार को टिहरी और चोपड़ियो फुटबॉल क्लब के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 31 हजार रुपए नकद व विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा तो उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दौरान बेस्ट गोलकीपर और बेस्ट टूर्नामेंट को भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान दीपक रावत, दिनेश बिष्ट, सुरेंद्र सिंह रावत, राकेश कठैत, राकेश मोहन बलोदी, मतवार सिंह चौहान, भरत सिंह रावत, सुधीर रावत, आदि मौजूद रहे