रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ खबरसार)एसएसपी पौड़ी द्वारा जनपद पौड़ी में नशीले पदार्थो की रोकथाम हेतु संघन चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इसी के मध्य नजर चौकी पाबौ क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की रोकथाम हेतु लगातार संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत पाबौ पुलिस द्वारा अभियुक्त चंद्रशेखर पोखरियाल पुत्र गोविन्द राम निवासी ग्राम पिनानी ब्लॉक पाबौ को 7 पट्टी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी पाबौ नवीन पुरोहित ने कहा कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है व अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जा रही है। उन्होंने बताता की पुलिस का यहां अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा जिससे चौकी क्षेत्र के अंतर्गत अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाई जा सकेगी।पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल बारू दत्त शर्मा व कपिल चौधरी शामिल रहे।