रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ खबरसार)भारतीय जनता पार्टी का 45 वा स्थापना दिवस शनिवार को देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। वहीं जनपद के पाबौ मंडल में भी बीजेपी कार्यालय पर पार्टी का ध्वज फहराकर पार्टी के संस्थापक सदस्यों को याद किया गया। इस मौके पर भाजपा कार्यालय में भाजपा के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भंडारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। पाबौ मंडल अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारी पार्टी 45 वर्षों में जिस मुकाम पर पहुंची है उसके लिए हमारे वरिष्ठ नेताओं ने बड़ी मेहनत की है इसके लिए हम अपने उन वरिष्ठ नेताओं को याद करते हैं उनके त्याग तपस्या और बलिदान को कभी पार्टी भूल नहीं पाएगी और इस बार का स्थापना दिवस लोकतंत्र के पर्व के बीच मनाया जा रहा है हमें उम्मीद है कि हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता अपने पूर्वजों की विचारधारा को आगे बढ़ते हुए जिस तरह से 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने में कामयाबी मिली थी उससे अधिक मत हासिल कर 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलेगी इसके लिए हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हैं। इस दौरान, अंजली नेगी,भरत रावत,राजेन्द्र टम्टा,गुलाब बिष्ठ आदि मौजूद रहे।