रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ//हंस फाउंडेशन के सहयोग से हेल्पज इंडिया द्वारा संचालित फिजियोथैरेपी सेंटर पाबौ में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पाबौ सहित आस-पास के ग्राम पंचायतों से लगभग 130 लोगों की नेत्र जांच की गई। हेल्पज इंडिया संस्था के परियोजना अधिकारी मौषम अंसारी ने बताया कि हंस फाउंडेशन के सहयोग से हेल्पज इंडिया द्वारा संचालित फिजियोथैरेपी सेंटर पाबौ में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि लोगों के नेत्रों के जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया 28 लोगों में मोतियाबिंद बताया है। जिनका ऑपरेशन 3 अगस्त को हंस अस्पताल सतपुली में निशुल्क किया जाएगा। इसके साथ ही मरीज को आने जाने व खाने की निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान 70 लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार चश्मे भी निशुल्क उपलब्ध करवाए गए जबकि 50 लोगों को निशुल्क दवा दी गई है।
शिविर में परियोजना अधिकारी पाबौ मौसम अंसारी,संचालक दीपक गोसाई डॉ प्रशांत ,रविंद्र नेगी,सुरेंद्र उनियाल, फिजियोथैरेपिस्ट अभिषेक,असिस्टेंट फिजियोथैरेपिस्ट रितिका बिष्ट आदि मौजूद रहे।