पूर्व मुख्यमंत्री डॉ निशंक की जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण के साथ ही फल वितरण का किया गया आयोजन

0
43

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जन्म दिवस के अवसर पर आव्हान संस्था पौड़ी व जिला कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद पौड़ी परमानंद चतुर्वेदी के सहयोग से राजमती देवी सरस्वती विद्या मन्दिर तिमली में वृक्षारोपण कर बच्चों को मिठाई का वितरण किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय मंमगाई व सभी अध्यापक मौजूद रहे। जिसके उपरांत जिला अस्पताल पौड़ी में मरीजों को फल वितरण किए गए। आव्हान संस्था की अध्यक्ष व जिला कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद पौड़ी परमानंद चतुर्वेदी ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन के उपलक्ष में आज जिला अस्पताल पौड़ी में फल वितरण सहित तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों के साथ युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का कार्यकाल प्रदेश व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रहते हुए देश के लिए बहुत ही यादगार रहा।

कार्यक्रम के दौरान सुषमा, मंजू देवी, माधुरी देवी, रोशनी देवी, अंजना देवी,प्रियंका थपलियाल व भाजपा के युवा मोर्चा के रॉबिन, विवेक, नितिन, ऋत्विक, कुश, सूरज,आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here