रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ//जनपद के विकासखंड पाबौ के आंगनबाड़ी केंद्र पातल में बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रकांता काला की अध्यक्षता में पोषण माह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूम में पहुँची रश्मि देवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा पौष्टिक आहार एवं मोटे अनाज की जानकारी दी गई।
इस दौरान रेखा नेगी द्वारा लाभार्थियों को स्थानीय साग सब्जी और दालों के बारे में जानकारी दी गई ,डॉक्टर क्षितिज द्वारा महिलाओं को एनीमिया टीकाकरण स्वच्छता आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम में तीन गर्भवती महिलाओं को एवं तीन किशोरी बालिकाओं को पोषण किट व स्वच्छता किट का वितरण किया गया। इस दौरान
विजयलक्ष्मी, रेखा नेगी ,अनीता देवी आदि मौजूद रहे।