पौड़ी गांव की शांभवी रौथाण ने राजस्थान में आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के जीता गोल्ड गोल्ड

0
47

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) शहर से सटे पौड़ी गांव की निवासी शांभवी रौथाण ने जयपुर राजस्थान में आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के गर्ल्स डबल 17 में गोल्ड मेडल जीत दर्ज कर उत्तराखंड और अपने पौड़ी शहर का नाम ऊंचा किया, साथ ही मिक्सड डबल्स अंडर 17 में तीसरा स्थान हासिल कर एक और पदक उत्तराखंड को दिलाया।


7 नवंबर से 12 नवंबर 2024 तक जयपुर राजस्थान में ऑल इंडिया की सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें भारत के सभी राज्यों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें गर्ल्स डबल 17 में अथक प्रयास से प्रतियोगिता में विजेता बनकर गोल्ड मेडल जीता। पौड़ी शहर की पौड़ी गांव की रहने वाली शांभवी रौथान ने 8 साल की उम्र में बैडमिंटन सीखना शुरू किया सुबह 4:00 बजे उठकर इंडोर में कई घंटे प्रैक्टिस करके बैडमिंटन की बारीकियां सीखी बैडमिंटन कोच की देखरेख में सुबह-शाम मेहनत करके जिला व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया । माता पिता पेशे से शिक्षक है।उनका कहना है कि बेटी का बैडमिंटन के प्रती इतना समर्पण था कि बर्थडे , शादियां व अन्य समारोह में जाना बंद करके अपने बैडमिंटन प्रैक्टिस पर विशेष ध्यान दिया ।कई मैचों में हार का सामना किया पर जीत के लिए लगातार संघर्ष करते हुए प्रयास करती रही। साथ ही लगातार अच्छे कोचों व अच्छे एकेडमी में बैडमिंटन की टेक्निकल की बारीकियां सीखी । शांभवी रौथान का लक्ष्य अपने देश के लिए भी गोल्ड मेडल जीतने का है इसके लिए वह लगातार प्रयासरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here