रिपोर्ट/रीमा नेगी
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)पौड़ी जनपद में 815 बूथों पर 0से 5वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी। जिसका शुभारम्भ जिला चिकित्सालय पौड़ी में विधायक राजकुमार पोरी द्वारा किया गया। पौड़ी की विषम भौगोलिक परिस्थिति और पर्वतीय क्षेत्र को देखते हुए उत्तराखंड के केवल पौड़ी जनपद में इस कार्यक्रम को विशेष रूप से चलाया गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0रमेश कुंवर द्वारा कहा गया कि जनपद के दुर्गम और फैले हुये क्षेत्रफल को देखते हुये विभाग को इस प्रकार के विशेष अभियान की आवश्यकता प्रतीत हुयी, ताकि जनपद के बच्चों में कोई भी बच्चा किसी भी कारण से पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे, और बच्चों को शत प्रतिशत पोलियो की दवा पिलायी जा सके। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0प्रवीन कुमार , डा0पंकज जुयाल , सुशील कुमार, नरेन्द्र रावत सहित आम जनता भी उपस्थित थी।