पौड़ी पुलिस की तत्परता से जहरखुरानी गिरोह का 01 सदस्य दबोचा गया, लूटा गया ई-रिक्शा हुआ बरामद

0
63

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/कोटद्वार(पहाड़ ख़बरसार)1 मई को वादी मनोज सिंह पुत्र कलम सिंह, निवासी-मीट मार्केट,कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल द्वारा कोटद्वार की चौकी बाजार में अपने पिता कलम सिंह (उम्र 50 वर्ष) पुत्र कुल सिंह का ई-रिक्शा सहित गुम हो जाना तथा घर वापस न आने के सम्बन्ध में गुमशुदगी क्रमांक 20/2023 धारा गुमशुदगी दर्ज करायी गयी।

    उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा गुमशुदा की तत्काल बरामदगी हेतु टीम गठित हेतु आदेशित किया गया। निर्गत आदेशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन श्री वैभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार व प्रभारी सी.आई.यू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

    *गठित पुलिस टीम* द्वारा *पतारसी सुरागरसी की मदद से गुमशुदा *कलम सिंह* पुत्र श्री कुल सिंह को *बढिया बिजनौर (उ0प्र0) से मय रिक्शे* के बरामद किया गया। घटना में शामिल अभियुक्त नासिर पुत्र मौ0 सुक्के निवासी-फजलपुर हवीन उबडी, मुवाली, थाना कीरतपुर जिला बिजनौर (उ0प्र0) को गिरफ्तार किया गया। जिसका अन्य साथी उमर पुत्र इस्लाम निवासी-खानपुर कमालपुर, थाना-चाँदपुर, जिला-बिजनौर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। जिस आधार पर थाना कोटद्वार पर गुमशुदगी क्रमांक 20/2023 धारा गुमशुदगी को मु0अ0सं0-94/2023, धारा- 34/ 328/ 394/ 411 भा.द.वि. में तरमीम किया गया। 

पूछताछ का विवरण
पूछताछ के दौरान गिरफ्तारशुदा अभियुक्त नासिर ने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व सजा पूरी कर जेल से बाहर आया है। पैंसो की तंगी होने के कारण उसने अपने साथी उमर पुत्र इस्लाम, निवासी-खानपुर, कमालपुर, थाना-चाँदपुर, जिला-बिजनौर (उ0प्र0) से फोन द्वारा सम्पर्क कर किसी विशेष घटना को करने की योजना बनाई। उसके बाद वे दिनांक 30.04.2023 को नजीबाबाद मिले और दोनों सुबह कोटद्वार आ गये। दोनों के द्वारा एक बजुर्ग ई-रिक्शा न0 UK15-ER-0441 चालक को अपने जाल में फंसाने की रणनिति बनाई। दोनों ने कोटद्वार शहर में घूमने के बहाने उपरोक्त बजुर्ग का ई-रिक्शा बुक किया तथा अपने पास रखी कोल्ड ड्रिक जिसमें नशीली दवा (ALPRAX 0.25 MG) मिलाकर लाये थे बुजुर्ग को पिलाने के बाद उससे मरपीट तथा लूटपाट करके सड़क के किनारे फेंक कर ई-रिक्शा को लेकर अपने घर चले गये।

नाम/पता अभियुक्तगण-
1.नासिर (उम्र 42 वर्ष) पुत्र मौ0 सुक्के, निवासी-फजलपुर हवीन उबडी, मुवाली, थाना- कीरतपुर, जिला बिजनौर (उ0प्र0)।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 94/2023, धारा 34/ 328/394/411 भा.द.वि.

बरामदगी-
ई-रिक्शा न0 UK15-ER-0441व 02 नशीली गोलियां (ALPRAX 0.25 MG)

पुलिस टीम

  1. श्री मनीभूषण श्रीवास्तव – प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार
  2. श्री मौहम्मद अकरम – प्रभारी सीआईयू
  3. वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री जगमोहन सिह रमोला
  4. उपनिरीक्षक श्री कमलेश शर्मा – CIU
  5. उपनिरीक्षक श्री प्रधुमन सिंह नेगी
  6. हे0कानि0 103 नापु सत्येन्द्र कुमार
  7. हे0कानि0 शशिकांत त्यागी – CIU
  8. हे0कानि0 करण कुमार
  9. हे0कानि0 हेमन्त
  10. कानि0 53 नापु0 गौरव यादव
  11. कानि0 हरीश – सीआईयू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here