रिपोर्ट/रीमा नेगी
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)उत्तराखण्ड राज्य में नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत” दिनाँक 12.06.2023 से 26.06.2023 तक “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के रुप में एक बृहद जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजन के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व एएनटीएफ (एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशा कारोबारियों पर कठोर कार्यवाही एवं युवावर्ग को नशा ना करने के प्रति जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
निर्गत निर्देशों के क्रम में थाना यमकेश्वर द्वारा ग्राम-भीर्घुखाल, थाना कालागढ़ पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत महिला सी0एल0जी0सदस्यों, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं थाना रिखणीखाल पुलिस द्वारा ग्राम-धामधार में जाकर स्थानीय ग्रामीणों की चौपाल लगाकर महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध,दहेज उत्पीड़न, छेड़खानी, बलात्कार, पोक्सो एक्ट व गुड टच, बैड टच, साइबर अपराध, नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव, नशे पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए महिलाओं व युवतियों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते वक्त बरती जानी वाली सावधानियों के विषय में जानकारी देकर साइबर अपराध होने पर 1930, आपात सहायता पर डायल112 पर सूचना देने हेतु जानकारी के साथ युवाओं में नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव एवं नशे से दूर रहने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
आम जनता से यह भी अपील की गई कि उनके क्षेत्र में कहीं भी कोई व्यक्ति अवैध नशे के व्यापार या अवैध नशे का सेवन करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को व्यक्तिगत रूप से, सोशल साइट्स पर, थाने के नम्बरों एवं ANTF (Anti-Narcotics Task Force) के मोबाइल नम्बर-7060470047 पर जानकारी देने हेतु प्रेरित किया गया। जिससे हम “ड्रग्ग फ्री इण्डिया” एवं मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये मिशन “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के विजन को साकार कर सकें।
साथ ही गांव में आने वाले बाहरी व्यक्तियों की अवंछनीय गतिविधियों पर नजर रखते हुए उनकी सूचना थाने पर देने हेतु बताया गया एवं आमजन से अपील की गयी की किसी बाहरी व्यक्ति को किराए पर रखने से पहले उसका सत्यापन अवश्य कराने हेतु बताया गया।
पुलिस टीम
- उमेश कुमार थानाध्यक्ष
- अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह- चौकी प्रभारी रथुवाढाब
- मुख्य आरक्षी सुरजीत सिंह
- मुख्य आरक्षी सुशील कुमार
- मुख्य आरक्षी दीपक कुमार
- महिला आरक्षी कविता
- महिला आरक्षी 512ना0पु0 विमला
- महिला आरक्षी 465ना0पु0 कल्पना