चार धाम व G-20 के दृष्टिगत पौड़ी पुलिस चला रही है लगातार सत्यापन अभियान।
रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/श्रीनगर(पहाड़ ख़बरसार)एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा आगामी चारधाम यात्रा तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विगत वर्षो से बाहरी राज्यों से जनपद में कार्यरत एवं निवास करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके सत्यापन किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जनपद पौड़ी के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।
जिसके क्रम में पौड़ी पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम गठित कर वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाते हुये 26 किरायेदारों, 02 होटल मालिकों, 06 रेड़ी/ठेली वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी।
सत्यापन न करने वाले मकान मालिकों/होटल मलिकों व रेड़ी/ठेली वालों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत 01 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया। आगामी चारधाम यात्रा और G-20 सम्मलेन के दृष्टिगत सत्यापन कार्यवाही लगातार जारी है।