रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)पौड़ी में राजस्व पुलिस व आबकारी विभाग ने एक शराब तस्कर को देर रात गिरफ्तार किया है। संयुक्त टीम ने तहसील पौड़ी के पोखरी खेत से 28 बोतल अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। वही तस्कर में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया गया है। राजस्व विभाग को लंबे समय से क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी की शिकायत मिल रही थी
राजस्व पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ एक संयुक्त टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया। बीती देर रात राजस्व पुलिस को पोखरी खेत में एक वाहन में 28 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। टीम ने तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री ने बताया कि आरोपी तस्कर लंबे समय से शराब तस्करी को लेकर क्षेत्र में अवैध गतिविधियां संचालित कर रहा था जिसे गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है।