रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)जिला मुख्यालय पौड़ी में आज प्रधानमंत्री के मन की बात को लेकर भाजपा द्वारा जनपद के सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए । वही पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने भी अपने विधायक कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी। पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी की मन की बात देश विदेश की 11 भाषाओं में प्रसारण हुआ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी मन की बात का यह ऐतिहासिक सफर आज 30 अप्रैल को अपने 100वें पड़ाव पर पहुंचा है, यह शतक सबूत है, माननीय नरेंद्र मोदी जी और देश की जनता के बीच मजबूत जुड़ाव और लगाव का। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानसेवक श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात से आज उत्तराखंड के कई उत्पादों के साथ यहाँ के छोटे छोटे आदमी की बात देश दुनिया मे गयी है जो प्रदेश सहित देश के लिए गौरव का विषय है। इस दौरान सुभाष रावत,संजय बलूनी,पी चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।