रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी:-निकाय चुनाव 2025 में नगर पालिका पौड़ी से अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों जैसे लोअर चोपड़ा, लोअर चोपड़ा गांव, एमआईसी रोड, गंगानगर, कोटद्वार रोड और श्रीनगर रोड में हिमानी नेगी ने डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
हिमानी नेगी को विशेष रूप से युवाओं का समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं का जो समर्थन मिल रहा है, उससे उन्हें पूरी उम्मीद है कि 25 जनवरी को आने वाले चुनाव परिणाम उनके पक्ष में होंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रचार के दौरान जिन समस्याओं की जानकारी उन्हें मिल रही है, उन पर वह चुनाव जीतने के बाद प्राथमिकता से काम करेंगी।
गौरतलब है कि हिमानी नेगी बीजेपी नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी की धर्मपत्नी हैं, जो इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। उनका प्रचार अभियान क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।