ब्यूरो रिपोर्ट पहाड़ खबरसार
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)पौड़ी व आसपास के क्षेत्रों में लगातार गुलदार को देखे जाने की सूचनाएं वनविभाग को मिल रही है। अभी पिछले दिनों ही पौड़ी से सटे ठेका मार्ग पर तीन गुलदारों के मार्ग में चहल कर्मी करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी लगातार गुलदार की घमक की खबरें वन विभाग को मिल रही थी। जिसके वन विभाग द्वारा पौड़ी से सटे बहेड़ाखाल में दहशत का केंद्र बने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव के समीप एक पिंजरा लगाया। जिसमें देर रात एक गुलदार कैद हो गया। वन रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया की बहेड़ाखाल में लगातार गुलदार द्वारा मवेशियों को अपना निशाना बनाया जा रहा था जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा लगातार वन विभाग की दी जा रही थी उन्होंने बताया गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में एक पिंजरा वन विभाग द्वारा लगाया गया। बीती रात गुलदार उस पिंजरे में कैद हो गया उन्होंने बताया कि देखने से गुलदार तंदुरुस्त नजर आ रहा है और इसकी उम्र 6 वर्ष दिखाई पड़ रही है। उन्होंने बताया गुलदार को पिंजरे में पकड़ कर नागदेव रेंज लाया गया है जहां पर स्वास्थ्य जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।