बिग ब्रेकिंग//कल्जीखाल ब्लॉक के साकिनखेत डंगी मोटर मार्ग पर टैक्सी वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त,एक कि हुई मौत 6 घायल

0
213

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

आज दोपहर 2:00 बजे साकिनखेत डंगी के बीच हुई वाहन दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी नवजात बालिका सहित छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल तात्कालिक सेवा 108 से हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण भेज दिया गया है।

नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 2:05 पर साकिनखेत अस्पताल से टीकाकरण करवा कर वापस लौट रहे ग्रामीणों का वाहन संख्या यू के 12 TB 0147 डंगी गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार भैडगांव निवासी 27 वर्षीय साक्षी पत्नी मधुसूदन की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि उसकी 15 दिन की नवजात बालिका व ढाई साल के पुत्र शौर्य सहित टैक्सी चालक डांगी गांव निवासी कमलेश पुत्र जसपाल, पटवालस्यूं क्वीठ गांव निवासी नरेश लाल पुत्र श्याम लाल, अभिषेक सिंह पुत्र कृष्ण गोपाल तथा मृतिका की बहन सीता घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण भेज दिया गया है। नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री ने बताया कि मृतिका का मौके पर ही पंचनामा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here