रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ//विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले चम्पेश्वर क्षेत्र के एक गांव से बिना बताए अपने दो बच्चों के साथ घर छोड़कर गई महिला को पाबौ पुलिस ने श्रीनगर के श्रीकोट से सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है। चौकी प्रभारी पाबौ नवीन पुरोहित ने बताया कि बीते दिनों चम्पेश्वर क्षेत्र के एक गांव की ग्रामीण द्वारा चौकी पाबौ में शिकायत दी गई कि उनकी पत्नी दो बच्चों साथ कहीं लापता हो गई है महिला संबंधित मामला होने के मध्यनजर पाबौ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला की खोज में शुरू की। जिसके बाद सुराग के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त महिला की लोकेशन श्रीनगर के श्रीकोट में दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त महिला को श्रीनगर के श्रीकोट से सकुशल बरामद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि उक्त महिला को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है जिसके बाद परिजन द्वारा जनपद व पाबौ पुलिस की जमकर सराहना की गई। महिला को सकुशल बरामद करने की टीम में हेड कांस्टेबल बारू दत्त शर्मा शामिल रहे।