रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)जनपद के विकासखंड पाबौ का पोखरीगांव इन दिनों एक अकेले बंदर के आतंक से परेशान है यह अकेला बंदर बुजुर्ग और बच्चों में हमला कर लगातार उन्हें घायल कर रहा है। मामला विकासखंड के पोखरीगांव का है जहां पर एक अकेले बंदर के कारण सभी ग्रामीण परेशान है यह अकेला बंदर मुख्यतः बुजुर्ग और बच्चों को अपना निशाना बना रहा है इस बंदर का इतना ज्यादा खौफ गांव के अंदर है कि कोई भी ग्रामीण खेतों व गांव के आस अकेले में नहीं निकल पा रहा है पोखरीगांव निवासी पूनम पोखरियाल ने बताया कि उनका गांव एक अकेले बंदर के आतंक से जूझ रहा है उन्होंने कहा कि अकेला बंदर लगातार ग्रामीणों को घायल कर रहा है उन्होंने बताया कि बीते दिनों इस बंदर द्वारा गांव के बुजुर्ग महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल किया गया, जबकि बच्चों को भी यह अपना निशाना बना रहा है उन्होंने कहा कि इस बंदर का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि ग्रामीण अपनी दिनचर्या के काम अकेले करने से घबरा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि वन विभाग इस बंदर को पिंजरे में कैद कर अनियंत्रित जगह छोड़े। जिससे ग्रामीणों को इस बंदर के आतंक से निजात दिलाई जा सकी। इस दौरान आनन्दी देवी,जोतराम सिंह,लाल मंडी,प्रेम लता,सुशीला देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।