ब्रेकिंग/केवल वकील बदलने की मांग तक सिमट कर रह गया अंकिता हत्याकांड मामला,एक बार फिर अंकिता के परिजनों ने उठाई सरकारी वकील को हटाने की मांग

0
131

रिपोर्ट-रीमा नेगी

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)अंकिता के माता-पिता सोनी देवी व वीरेंद भंडारी ने विशेष लोक अभियोजक को केस से हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने शासकीय अधिवक्ता पर बेटी को न्याय दिलाने के प्रति गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगाया। अंकिता के पिता ने कहा शासकीय अधिवक्ता अंकिता हत्याकांड प्रकरण से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो यू-ट्यूब पर प्रसारित कर रहे हैं। न्यायालय में सुनवाई के दौरान गवाहो के बयानो को भी मूल रुप में नहीं रख रहे हैं। विशेष लोक अभियोजक को हटाने की मांग को लेकर आज अंकिता के माता पिता एक बार फिर जिला कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर शासकीय अधिवक्ता को हटाने की मांग की। जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशिष चौहान ने बताया कि इस संबंध में सम्बंधित उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है और वे अपनी जांच रिपोर्ट उन्हें दे रहे हैं। इसके बाद में शासन को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here