ब्रेकिंग//कोट ब्लॉक की यह महिला बनी गणेश गोदियाल की स्टार प्रचारक

0
203

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)लोकसभा चुनाव में गढ़वाल सांसदिया सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कोट ब्लॉक की हलधर महिला कौशल्या देवी को अपना स्टार प्रचारक बनाया है। कोट ब्लॉक क्षेत्र के दौरे के दौरान गणेश गोदियाल ने कौशल्या देवी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें अपना स्टार प्रचारक बताया। गोदियाल कहा कि दिल्ली के स्टार प्रचारकों से लाख बढ़िया हमारी गांव की ऐसी महिलाएं हमारी स्टार प्रचारक है जो 15-15 परिवारों का हल खुद लगती है और जो अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस में कोट ब्लॉक की हलधर महिला कौशल्या देवी भी सुमार है जो अब उनकी स्टार प्रचारक है। उन्होंने कहा कि मेरी स्टार प्रचारक ऐसे लोग हैं जिनकी पहचान तो बहुत है मगर उनको सरकारों की नाकामियों के बाद नाम नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से ऐसी ग्रामीण महिलाएं उनके स्टार प्रचारक है जो अपनी मेहनत के दम पर अपने परिवार का पालन पोषण करने में लगी हुई है उन्होंने कहा कि वे कौशल्या देवी को अपना स्टार प्रचारक बनने पर खुद का सौभाग्य मानते हैं और निश्चित तौर से लोकसभा चुनाव में कौशल्या देवी जैसी अन्य महिला भी उनका स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार प्रसार करेगी। जिससे कांग्रेस मजबूती से लोकसभा चुनाव में विजय हासिल कर सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here