रिपोर्ट/रीमा नेगी
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कौडियाला सिंगटाली के समीप नदी में लक्ष्मण झूला पुलिस को एक युवक के डूबने की सूचना प्राप्त हुई। जिसकी सूचना लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा एसडीआरएफ को दी गई। सूचना मिलने पर sdrf की टीम मौके पर पहुंची व घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण ने बताया की सूचना के आधार पर sdrf की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया व इस दौरान निशान सिंह रावत उम्र 24 वर्ष को नदी से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया निशान अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ नदी पर नहाने के लिए उतरा था व नहाते समय वह नदी में डूब गया। उन्होंने बताया कि निशान कि शव को sdrf की टीम ने बरामद कर लिया है और लक्ष्मण झूला पुलिस को शव सौंप दिया गया है जिनके द्वारा पंचनामा के बाद अग्रिम कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है इसके साथ ही मृतक के संबंध में अन्य जानकारी भी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है।