रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)
पौड़ी जनपद के विकास खंड खिर्सू से एक दुखद खबर आई है। यहां ढिकालगांव में एक चार साल की बच्ची आइशा पुत्री गणेश नेगी को गुलदार ने आज सुबह निवाला बनाया। बताया जा रहा है कि बच्ची जब घर के आंगन में खेल रही थी, इसी बीच गुलदार ने उसे निवाला बना लिया।
इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने वन विभाग को प्रभावित परिवार की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।