ब्रेकिंग/गेहूं के कट्टे में मिला शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर की जांच शुरू

0
151

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

उधम सिंह नगर (पहाड़ ख़बरसार)ऊधम सिंह नगर जनपद की किच्छा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड सात गेहूं के खेत में एक कट्टे में बंद शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हालांकि शव की सिनाख्त नही हो पाई है। मृतक के शरीर में घाव के निशान भी है। आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी की वार्ड सात स्थित गेहूं के खेत में एक कट्टे में बंद कर किसी आदमी का शव फेका गया है। सूचना पर किच्छा कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई गई तो पहचान ना हो सकी जिसके बाद टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आशंका जता रही है की मृतक की हत्या कर शव को कट्टे में बंद कर गेहूं के खेत में फेका गया है। एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि शव की पहचान डोरी लाल निवासी सितारगंज के रूप में हुई है जो यहां पर साबिर के घर पर रहता था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है,जिसके लिए डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here