रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार) कोटद्वार कोतवाली की कलालघाटी चौकी में उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार को नया चौकी प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार पाबौ और दुगड्डा चौकी प्रभारी रह चुके हैं। जबकि पूर्व में कलालघाटी चौकी में तैनात दिनेश कुमार का तबादला लक्ष्मण झूला किया है। इसके साथ ही पाबौ चौकी प्रभारी के रूप में नवीन पुरोहित को तैनाती दी गई है आपको बताते चलें कि पूर्व में पाबौ जैसे क्षेत्र में एसएसपी पौड़ी द्वारा चलाए गए सत्यापन अभियान, चेकिंग अभियान जैसे अभियानों को धरातल पर उतारा तो वही अपराधों पर पूर्व पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पवार द्वारा ठोस अंकुश लगाया गया था जिसका परिणाम रहा कि अब उन्हें कलालघाटी चौकी प्रभारी की सौगात मिली है।