रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेण के भराड़ीसैण में विधानसभा सत्र के दौरान हुए हंगामे पर एक महिला संगीता डोबरियाल द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त हंगामे को अमान्य व विधानसभा अध्यक्ष के सम्मुख कुछ माननीय विधानसभा सदस्य द्वारा की गई अभद्र व्यवहार को देश हित में निंदनीय बताया गया था।
सोशल मीडिया में की गयी उनकी इस पोस्ट पर प्रदीप धोण्डियाल नामक एक व्यक्ति के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अमान्य व अशब्द का प्रयोग किया गया था। जिस पर विरोध जाहिर करते हुए सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरान ने एसएसपी पौड़ी के समक्ष शिकायत पत्र दिया है। ओम प्रकाश जुगरान ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से की गई प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के ऊपर टिप्पणी असंवैधानिक है। जिससे देश और प्रदेश में एक गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा एक शिकायत पत्र एसएसपी पौड़ी को दिया गया है व एसएसपी पौड़ी से मांग की गई है कि जनता के भारी आक्रोश को देखते हुए उक्त अभियुक्त प्रदीप धोण्डियाल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करते हुए उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। जिससे इस तरह के अपराधों की पुनरावृत्ति ना हो सके।