रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)27 जुलाई देर रात्रि कंट्रोल रूम पौड़ी द्वारा चौकी पाबौ को सूचना दी गई कि ग्राम बनेख के पास सड़क से नीचे गहरी खाई में एक स्कूटी सवार व्यक्ति गिर गया है। सूचना के बाद चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पवार पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे व रस्सी व आपदा संबंधित उपकरण के माध्यम से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। दीपक पवार ने बताया कि रात्रि के समय एक स्कूटी में दो व्यक्ति सवार होकर ग्राम बनेख से कुई गांव जा रहे थे कि बनेख गांव के पास स्कूटी अनियंत्रित होने के कारण पलट गई।
जिसके बाद एक व्यक्ति टक्कर कर सड़क पर ही गिर गया, जबकि दूसरा व्यक्ति नीचे गहरी खाई में 200 मीटर नीचे जा गिरा। उन्होंने बताया खाई में गिरने वाला व्यक्ति होमगार्ड के पद पर नियुक्त है तथा चौकी पाबौ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया उनके नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रस्सी व आपदा संबंधित उपकरणों के माध्यम से नीचे गिरे व्यक्ति को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से उक्त घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। पवार ने बताया दूसरा व्यक्ति जो सड़क पर गिर गया तंग उसे हल्की चोट आई है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है। जबकि दिगंबर भंडारी को कुछ गंभीर चोट लगी हैं जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल पौड़ी रेफर कर दिया गया है।