रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)नजीबाबाद से पाबौ सब्जी लेकर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सिमखेत के समीप सड़क से नीचे नयार नदी के समीप जा गिरा। गनीमत रही की इस दौरान ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। इस दौरान ट्रक चालक को छोटी मोटी चोट चोट आई है। जिसके बाद ट्रक चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ ले जाया गया। जहां पर ट्रक चला का इलाज किया जा रहा है।
चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पवार ने बताया कि आज सुबह 5:00 बजे के करीब नजीबाबाद से ट्रक सब्जी लेकर पाबौ की ओर आ रहा था इस दौरान ट्रक चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक सिमखेत के समीप सड़क से नीचे नयार नदी के समीप जा गिरा। उन्होंने बताया ट्रक चालक का नाम संतोष कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद है जो अन्य दिन भी नजीबाबाद से पाबौ सब्जी लेकर आता था। उन्होंने बताया ट्रक मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है और पुलिस द्वारा अग्रीम कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान रविंद्र भट्ट, प्रतीक चौधरी मौजूद रहे।