रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)जनपद में बिना लाइसेंस व बिना सीसीटीवी कैमरे के संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर पर प्रशासन द्वारा अपनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला अधिकारी के आदेश के बाद आज ब्लॉक पाबौ स्थित पूजा मेडिकल स्टोर जिसका संचालन हितेंद्र बर्थवाल पुत्र सचिन सच्चिदानंद बर्थवाल द्वारा किया जा रहा था को बिना लाइसेंस व बिना सीसीटीवी कैमरे के संचालित करने पर सीज कर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पाबौ डॉ पंकज सिंह ने बताया जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान से मिले दिशा निर्देशों के बाद जनपद के सभी ऐसे मेडिकल स्टोर के ऊपर कारवाई करने की आदेश मिले हैं।
जो बिना लाइसेंस व बिना सीसीटीवी कैमरे के संचालित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी के मध्य नजर आज पाबौ में संचालित हो रहे पूजा मेडिकल स्टोर को बिना सीसीटीवी कैमरे व बिना लाइसेंस के संचालित करने पर सीज करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया की जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई तीन सदस्यों की उपस्थिति में मेडिकल स्टोर को सीज किया गया। उन्होंने बताया की कमेटी में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रभारी के रूप में पटवारी अरविंद पटवाल व चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पवार मौजूद रहे। इस दौरान कमेटी के साथ रविंद्र भट्ट,बारूद दत्त शर्मा भी मौजूद रहे।