ब्यौरों रिपोर्ट पहाड़ ख़बरसार
कोटद्वार/दुगड्डा(पहाड़ ख़बरसार)आज सुबह 6 बजे के लगभग दुगड्डा से 2 किलोमीटर आगे फतेहपुर रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसकी सूचना एक राहगीर व्यक्ति द्वारा पुलिस चेक पोस्ट दुगड्डा पर दी गई । जिस सूचना पर पुलिस चौकी दुगड्डा द्वारा एनएच मार्ग से करीब 200 मीटर खाई /खोह नदी में गिरे वाहन संख्या uk06 सीए- 1227 के चालक कुलदीप सिंह पुत्र गणेश ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल, जो गंभीर रूप से घायल हो गया था,पुलिस द्वारा दुर्घटना स्थल से रेस्क्यू कर घायलों को उपचार हेतु 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। उक्त ट्रक कोटद्वार से पाबौ राशन लेकर जा रहा था। चौकी प्रभारी दुगड्डा सूरज शर्मा ने बताया कि घायल व्यक्ति का रेस्क्यू कर लिया गया है और उसका उपचार सरकारी अस्पताल अस्पताल में किया जा रहा है।