रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)निकाय चुनाव की सरगर्मियां पौड़ी में भी तेज होती जा रही है जहां भारतीय जनता पार्टी के पर्यवेक्षक के समक्ष आधा दर्जन से अधिक महिला दावेदारों ने मजबूती के साथ अपनी दावेदारी पेश की है तो वहीं इन सब में सबसे कम उम्र की महिला दावेदार प्रियंका थपलियाल भी मजबूती से अपने दावेदारी पेश कर रही है उन्होंने कहा कि मोदी जी जिस तरह से महिलाओं को मजबूती देने का काम कर रहे हैं इसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करती हैं कि पहली बार नगर पालिका पौड़ी की सीट को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया, उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से सबसे कम उम्र का फायदा भी उन्हें इस चुनाव में मिलेगा और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से मोदी जी युवाओं को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी भी उन्हें टिकट देकर मजबूती से चुनाव में लड़ने का काम करेंगे। वही नगर पालिका सीट से भाजपा के पर्यवेक्षक विनोद कंडारी ने कहा की सभी दावेदारों का नाम प्रदेश स्तर पर भेजा जा रहा है जिसका नाम भी इस सूची से फाइनल होगा उसके पीछे सभी भाजपा के कार्यकर्ता जी जान से लग जाएंगे और यह सीट बीजेपी की झोली में डालने का काम करेंगे।