ब्रेकिंग//पौड़ी में महिला का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में जारी करने की एवज में हुई हुई लाखों को ठगी, राजस्व विभाग जुटा जांच में

0
255

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)
पौड़ी तहसील क्षेत्र की एक महिला को ब्लैक मेलरो के चंगुल में फंसकर लाखो रुपए के गहने गवाने पड़े हैं मामला तहसील क्षेत्र से जुड़ा है दरअसल 12 नवंबर को अपने ससुराल से लापता चल रही महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट परिजनों ने 14 नवंबर को तहसील प्रशासन को दी अभी प्रशासन द्वारा मामले की पड़ताल की ही जा रही थी की लापता महिला अचानक अपने ससुराल वापस लौट आई महिला ने बताया कि ब्लैक मेलर उसे उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे और इसकी एवज में ही महिला से 50 हजार रुपए की मांग की जा रही महिला अपने कीमती गहने लेकर दिल्ली तक जा पहुंची जहां एक ऑटो ड्राइवर को उसने कीमती गहने दे डाले और फिर उसे सुसराल वापस लौट जाने के लिए कहा गया महिला के ससुर ने बताया की 50 हजार के गहने उन्हे गवाने पड़े हैं जिस पर अब तहसील प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here