ब्रेकिंग/पौड़ी में युवक ने खुद पर गोली चला कर किया खुद को ही घायल,युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को किया हायर सेंटर एम्स रेफर

0
674

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)जिला मुख्यालय पौड़ी में शहर के एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र ने खुद को अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से घायल कर दिया। घायल अवस्था में युवक को उसके परिजन जिला अस्पताल पौड़ी इलाज के लिए लाए। मगर युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक पौड़ी मुख्यालय के सेंट थॉमस में दसवीं में पढ़ने वाले 16 वर्षीय अर्पित ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए। जिसके बाद उसके परिजन उसे अस्पताल लाए। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान द्वारा युवक को हायर सेंटर भेजने के लिए चॉपर की व्यवस्था की। मगर देहरादून में मौसम खराब होने के कारण चौपर नहीं उड़ पाया। जिसके बाद युवक को एंबुलेंस के माध्यम से ही हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here