ब्रेकिंग/पौड़ी शहर के नए बस अड्डे में आवारा कुत्तों का आतंक,5 वर्षीय बालिका को कुत्तों के झुंड ने किया बुरी तरह से घायल

0
572

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)पौड़ी शहर के नए बस अड्डे के समीप 20 से 25 आवारा कुत्तों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है,इस क्षेत्र में आवारा कुत्ते किसी न किसी पर हमला करते हुए लगातार दिखाई दे रहे हैं,कुछ दिन पहले ही इन आवारा कुत्तों के झुंड ने दो बकरियों को अपना निवाला बनाया था जिसके बाद नगर पालिका में स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी,लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही होती नहीं हुई । जिसके चलते आज सुबह स्कूल जा रही 5 वर्षीय बालिका पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया, आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद आवारा कुत्ते वहां से भाग गए लेकिन इस दौरान आवारा कुत्तों ने बालिका को बुरी तरह से घायल कर दिया वहीं स्थानीय लोगों ने घायल बच्ची को जिला अस्पताल पौड़ी ले गए। जहां बच्ची का इलाज किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को कुत्तों ने बुरी तरह से हाथ, पाव और सिर में कटा है। बच्ची की गंभीर हालात को देखते हुए बच्ची को एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर किया जा रहा है वही अब स्थानीय लोगों का नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here